जयशंकर प्रसाद जीवन परिचय प्रमुख कृतियाँ | Jayshankar Prasad Biography in Hindi

Admin
0

जयशंकर प्रसाद जीवन परिचय प्रमुख कृतियाँ

जयशंकर प्रसाद जीवन परिचय प्रमुख कृतियाँ | Jayshankar Prasad Biography in Hindi


 

जयशंकर प्रसाद जीवन परिचय 

जयशंकर प्रसाद हिन्दी साहित्य के महत्वपूर्ण साहित्यकार है। उनका जन्म काशी के प्रतिष्ठित सुंधनी साहू परिवार में हुआ था। सन् 1889 में आपका जन्म हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी न होने कारण आपने स्वाध्याय से ही कई विषयों व भाषा का ज्ञान प्राप्त कर लिया। आपकी प्रतिभा बहुमुखी थी। आपने कविता, कहानी, संपादन, उपन्यास व नाटकों के क्षेत्र में महनीय कृतियाँ हिन्दी साहित्य को दी है। नाटकों को गंभीर स्वरूप तो आपके ही कारण मिला है। इसी प्रकार कविता के क्षेत्र में छायावादी काव्य आन्दोलन के आप आधार स्तम्भ रहे हैं। जयशंकर प्रसाद जी के साहित्य का संक्षिप्त परिचय जानना, उनके साहित्यिक व्यक्तित्व को समझने की दृष्टि से प्रासंगिक है।

 

जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कृतियाँ -

 

काव्यः 

  • कानन कुसुम, करूणालय, महाराणा का महत्व, झरना, प्रेम पथिक, लहर, आँसू, कामायनी (महाकाव्य) ।

 

कहानी: 

  • छाया आकाशदीप, इन्द्रजाल, आंधी, स्वप्न पथिक, प्रतिध्वनि, गुंडा, पुरस्कार जैसी 70 कहानियाँ। 

संपादनः 

  • इन्दु पत्रिका में विशेष योगदान 

उपन्यासः 

  • कंकाल, तितली, इरावती (अपूर्ण) । 
निबन्धः 

काव्यकला तथा अन्य निबंध |

 

नाटकः 

  • सज्जन, कल्याणी परिणय, करूणालय, प्रायश्चित, राज्यश्री, विशाख, अजातशत्र, जनमेजय का नागयज्ञ, कामना, स्कन्दगुप्त, एक घूँट, चन्द्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी (1933 ई )

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top