मनोहर श्याम जोशी लेखक परिचय | Manohar Shyam Joshi Biography in Hindi

Admin
0

मनोहर श्याम जोशी लेखक परिचय

मनोहर श्याम जोशी लेखक परिचय | Manohar Shyam Joshi Biography in Hindi



मनोहर श्याम जोशी लेखक परिचय

श्याम जोशी का जन्म 9 अगस्त, सन् 1933 को राजस्थान के अजमेर के एक प्रति सुशिक्षित परिवार में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा विज्ञान में लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की। ये आधुनिक हिन्दी साहित्य के श्रेष्ठ गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार, दूरदर्शक ख जनवादी विचारक एवं फिल्म पटकथा लेखक, उच्चकोटि के संपादक, कुशल प्रवक्ता तथा स्तंभ लेखक थे। दूरदर्शन धारावाहिक हम लोग, बुनियाद, कक्का जी कहिन, मुंगेरी लाल के हसीन सपने हमराही, जमीन गाथा जोशी जी द्वारा लिखित हिन्दी फिल्में- हे राम, पापा कहते हैं, आसू राजा, अष्टाचार है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनमान साप्ताहिक हिन्दुस्तान पत्रिका के संपादक जोशी जी का निधन 30 मार्च सन् 2006 को हृदय गति रुक जाने से हुआ।

 

सिल्वर वैडिंग पाठ परिचय - 

मनोहर श्याम जोशी द्वारा रचित सिल्वर वैडिंग कहानी में प्रमुख पात्र यशीवर पंत (वाड डी. पंत) की शादी की पचीस सालगिरह के दिन का वर्णन है जिसमें यशोधर बाबू अपने जीवन के आदर्श और भारतीय संस्कृति के प्रेरक किशन दा के साथ बिताए जीवन के अतीत में खो जाते हैं। पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण करने वाले आधुनिकता की ओर बढ़ते परिवार के बीच यशोधर के विचारों का सामंजस्य न बिठा पाना समाज के पीढ़ी अंतराल को प्रमाणित करता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top